श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर से जोडऩे वाले श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग हिमपात और फिसलन की वजह से लगातार 4 दिन तक बंद रहने के बाद बुधवार को फिर से खोल दिया गया। घाटी की मुगल रोड और श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भी खुला हुआ हैं। यातायात पुलिस अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि हमने श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया है।
श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनमर्ग, जोजिला, मीन मार्ग, द्रास पर हुए हिमपात की वजह से यातायात बाधित था। सीमा सडक़ संगठन ने अपनी अत्याधुनिक मशीनों से बर्फ को हटाने का काम पूरा कर दिया है। कुछ पाबंदियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों और से वाहनों के आवागमन के लिए अनुमति दे दी गयी है।
द्रास से सोनमार्ग के लिए यातायात पांच घंटे के लिए और लद्दाख जाने वाले यातायात को 11 घंटे की अनुमति दी गई है। इस बीच दक्षिण कश्मीर के शोपियां को जम्मू क्षेत्र में स्थित राजौरी और पुंछ से जोडऩे वाली मुगल रोड पर एक ओर से हल्के वाहनों के आवागमन की अनुमति है। विपरित दिशा से किसी वाहन को आने की अनुमति नहीं है।