Rajasthan News: पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार की हो रही थी तैयारी, अचानक जिंदा हो गया व्यक्ति
Rajasthan News : राजस्थान के झुंझुनू से एक अजीबो - गरीब मामला सामने आया है। एक व्यक्ति जिसका पोस्टमार्टम हो गया था और उसके अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी अचानक जिंदा हो गया। यह नजारा वाकई हैरान करने वाला था। व्यक्ति के जिन्दा होते ही सवाल उन डॉक्टर्स पर उठा रहा है जिन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया था।
दरअसल, राजस्थान के झुंझुनू में एक मनसिक रोगी मां सेवा नाम के संस्थान में रह रहा था। गुरुवार को वह बेहोश हो गया। इसके बाअद जब उसे अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति को मृत बताते हुए उसे मॉर्चरी भेज दिया गया। यहां घंटों फ्रिज में रखने के बाद उसका पोस्टमार्टम हुआ। जब व्यक्ति के शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे तो वह अचानक जिंदा हो गया।
इस व्यक्ति का नाम रोहिताश है और झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में उसे इलाज के लिए लाया गया था। यहीं उसका पोस्टमार्टम भी हुआ था। जब रोहिताश जिंदा हुआ तो उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। सवाई मानसिंह अस्पताल में उसकी मौत हो गई और शव को मोर्चरी में रखा गया है।
अब इस पूरे मामले में डॉक्टर्स की लापरवाही सामने आई है। जिला कलेक्टर ने इस मामले की रिपोर्ट स्वास्थ विभाग को दी जिसके बाद जिम्मेदार डॉक्टर पर एक्शन लिया गया। बेडीके अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप पचार, डॉ. योगेश जाखड़ और डॉ. नवनीत मील को सस्पेंड कर दिया गया है। बीडीके अस्पताल के कुछ डॉक्टर्स के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।