Pritam Chakraborty: सैफ अली खान के बाद म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के ऑफिस में चोरी, लाखों रुपए लेकर उड़ा स्टाफ बॉय
Music Composer Pritam Chakraborty's office Theft : मुंबई। बॉलीवुड में हाल के समय में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अब हाल ही में म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के ऑफिस से 40 लाख रुपये की चोरी होने की खबर सामने आई है। यह घटना उनके ऑफिस में हुई, जिससे न केवल प्रीतम बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी चिंता का माहौल बन गया है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के मैनेजर ने मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके दफ्तर में काम करने वाले आशीष स्याल नाम के स्टाफ बॉय ने दफ्तर से 40 लाख रुपए चुराए है।
उन्होंने बताया कि, ऑफिस से 40 लाख गायब होने के बाद प्रीतम के मैनेजर ने उस स्टाफ बॉय से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। बाद में जब उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया तो मैनेजर को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है और उसने प्रीतम चक्रवर्ती को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि, प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाला व्यक्ति 40 लाख रुपए लेकर प्रीतम चक्रवर्ती के दफ्तर पहुंचा और उनके मैनेजर विनीत छेड़ा को दिया था। मैनेजर ने वह पैसा एक ट्रॉली बैग में रख दिया और प्रीतम के घर चले गए। माना जा रहा है कि, इसी दौरान स्टाफ बॉय वो पैसे लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक, चोरी की घटना की जानकारी जैसे ही प्रीतम के मैनेजर को मिली, उन्होंने तुरंत मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस ने अपनी स्पेशल टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस इस चोरी की घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।