नीमच में जैन मुनियों पर हमला: पुलिस ने 6 बदमाश किए गिरफ्तार, जैन समाज ने नगर बंद का किया आह्वान

Update: 2025-04-14 07:20 GMT
Attack on Jain Muni in Neemuch

Attack on Jain Muni in Neemuch

  • whatsapp icon

Attack on Jain Monks in Neemuch : मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना हुई, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। सिंगोली मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में तीन जैन मुनि शैलेष मुनि जी, बलभद्र मुनि जी और मुनींद्र मुनि जी विश्राम कर रहे थे। ये मुनि विहार के दौरान नीमच की ओर जा रहे थे और रविवार की रात करीब 10:30 बजे मंदिर में रुके थे। इसी दौरान रात करीब 12 बजे छह बदमाशों ने लूट के इरादे से उन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हिंसक वारदात में मुनियों के कपड़े फाड़े गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसमें एक मुनि के सिर पर गंभीर चोट आई।

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

हमले के दौरान एक जैन मुनि ने अपनी जान बचाने के लिए सड़क की ओर भागकर एक बाइक सवार से मदद मांगी। बाइक सवार ने तुरंत जैन समाज के लोगों को फोन किया, जिसके बाद कछाला गांव के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों की भीड़ देखकर चार बदमाश भाग निकले, लेकिन दो को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया।

थोड़ी देर बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घायल मुनियों को सिंगोली अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जैन परंपरा के अनुसार रात में इलाज न करने की वजह से उन्होंने दवा लेने से इनकार कर दिया।

सोमवार सुबह जैन स्थानक भवन में उनका इलाज शुरू हुआ। इस घटना से आक्रोशित जैन समाज ने नगर बंद का आह्वान किया और कछाला गांव के ग्रामीण सिंगोली थाने पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना था कि इस घटना से गांव की छवि खराब हो रही है और उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने 6 आरोपियों को लिया हिरासत में

सूचना मिलते ही सिंगोली थाना टीआई भूरा लाल भाभर और नीमच के एसपी अंकित जायसवाल रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया। बताया गया कि ये आरोपी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निवासी हैं।

एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि मामले में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच जारी है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। कलेक्टर हिमांशु चंद्र, एसडीओपी जावद निकिता सिंह और क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी मौके पर पहुंचे और घायल मुनियों का हाल जाना। 

जैन भिक्षुओं पर हमले की घटना पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, यह एक गंभीर अपराध है और इस कृत्य में शामिल सभी असामाजिक लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

Tags:    

Similar News