ग्वालियर-इटावा हाइवे पर बोलेरो से टकराई श्रद्धालुओं की कार, एक महिला की मौत
ग्वालियर-इटावा हाइवे हादसे में 21 लोग घायल;
भिंड। मप्र के भिंड जिले ग्वालियर-इटावा नेशनल हाइवे 719 स्थित लावन मोड़ के आगे विरासत होटल के सामने मंगलवार को दोपहर एक अर्टिका कार और बोलेरों में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहनों में सवार 22 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद अधिकांश घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, 35 वर्षीय रामादेवी पत्नी सरनाम राठौर निवासी बैरियर के पास मुरैना की बहू 20 वर्षीय मनीषा पत्नी सूरज राठौर के 18 अप्रैल को बेटा हुआ था। मंगलवार सुबह राठौर अर्टिका कार से पहले लौड़ी माता मंदिर पर पूजा करने के लिए गई थी। वहां से पूजा करने के बाद वह रौन के बघेली-बहादुर में सिंध नदी किनारे कालिका माता मंदिर पर पूजा करने के लिए आ रही थी। इस दौरान करीब डेढ़ बजे हाइवे स्थित विरासत होटल के सामने भिंड से ग्वालियर की तरफ जा रही बोलेरो से भिडंत हो गई। इससे अर्टिका कार में सवार रामा देवी पत्नी सरनाम राठौर निवासी मुरैना, शिवानी पत्नी विजय राठौर निवासी जौरा, 23 वर्षीय नीलम पत्नी मोनू राठौर निवासी जौरा, 18 वर्षीय आरती पुत्री राजू राठौर निवासी अंबाह, 24 वर्षीय सूरज राठौर पुत्र सरनाम राठौर मुरैना, 23 वर्षीय ज्योति राठौर पत्नी दिलीप राठौर निवासी मुरैना, 26 वर्षीय मोनू पुत्र ग्यासीराम राठौर निवासी पुराना जौरा, 20 वर्षीय मनीषा पत्नी सूरज राठौर निवासी मुरैना, 18 दिन का नवजात मयंक पुत्र सूरज राठौर, दो वर्षीय प्रिंस पुत्र दिलीप राठौर, डेढ़ वर्षीय दिव्यांश पुत्र मोनू राठौर, 17 वर्षीय अजय राठौर पुत्र सरनाम राठौर घायल हो गए।
वहीं, रामश्री पत्नी मेहरबान नट निवासी ग्राम ऊंचा जिला औरैया ने मंगलवार को ग्वालियर-मुरैना के बीच गोबरा गांव में बेटी राधिका की विदा कराने के लिए जा रही थीं। हादसे में रामश्री के अलावा जीना पत्नी कमलेश नट, रामश्री पत्नी मेहरबान नट, 32 वर्षीय गोविंद, 13 और 16 वर्षीय दो बच्चे, 60 वर्षीय शैलेंद्र गिरी पत्नी पप्पू गिरी, तीन वर्षीय जान्ह्वी पुत्री कमलेश नट, पांच वर्षीय मनु पुत्री कमलेश नट, गीता पत्नी ओमकार नट निवासी ऊंचा जिला औरैया घायल हो गए हैं। जबकि 55 वर्षीय वीरवती पत्नी दौलतसिंह नट की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।