राष्ट्रीय पोषण मिशन की कार्यशाला आयोजित

राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत अनुविभागीय समन्वय हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग |

Update: 2018-06-30 10:17 GMT

एनीमिया को दूर करने और पोषण अभियान को सुचारु रुप से चलाने पर दिया जोर

भिण्ड | राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत अनुविभागीय समन्वय हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग तथा क्लिंगटन हेल्थ एक्सेस इनशिएटिव के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम संतोष तिवारी ने की। कार्यशाला में क्षेत्रीय समन्वयक नसीब खान ने मप्र में व्याप्त कुपोषण एवं एनीमिया पर प्रकाश डाला और पोषण अभियान की अवधारणा से लेकर लक्ष्य प्राप्ती एवं एनीमिया पर विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय से किस प्रकार नियंत्रण किया जा सकता है, को विस्तार से बताया।

फूफ बीएमओ बीके शर्मा ने लालिमा अभियान को सुचारू रुप से चलाने, सभी विभागों से सहयोग मांगा और कहा। सबसे ज्यादा आउटपुट इसी से आता है। कार्यशाला में भिण्ड ग्रामीण की परियोजना अधिकारी निशा संखवार, परियोजना समन्वयक सुहेल खान, जन अभियान परिषद के रौन विकास खण्ड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा, विकास खण्ड कार्यक्रम अधिकारी अनीता चंदेल, पीएचई के केएस कुशवाह सहित भिण्ड ग्रामीण परियोजना की सभी सुपर वाईजर उपस्थित रहीं।


Similar News