CG Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र की कार्यवाही पर बिफरे भूपेश बघेल, बोले- बिना तैयारी के आ रहे मंत्री

Update: 2025-02-27 10:23 GMT

Bhupesh Baghel Angry over CG Budget Session Proceedings

Bhupesh Baghel Angry over CG Budget Session Proceedings : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र 2025 के प्रश्नकाल की कार्यवाही को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेश बघेल मीडिया के सामने बिफर गए। उन्होंने कहा कि, सत्र की कार्यवाही को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। एक ही विभाग से विधायकों को तीन-तीन बार सवाल पूछने पड़ रहे हैं. सत्ता पक्ष के विधायक भी असंतुष्ट हैं, तो समझ जाइए कि विभाग की स्थिति क्या होगी?

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, सच्चाई यह है कि पूरे प्रदेश में स्थिति बहुत खराब है। नल जल विभाग में कोई काम नहीं हो रहा है। एक ही विभाग से विधायकों को तीन-तीन बार सवाल पूछने पड़ रहे हैं। सत्ता पक्ष के विधायक भी असंतुष्ट हैं, तो समझ जाइए कि विभाग की स्थिति क्या होगी?

भूपेश बघेल ने मंत्री की तैयारी पर भी सवाल उठाते हुए कहा, मंत्री बिना तैयारी के ही सदन में आ रहे हैं, जो जनता के प्रति उनकी लापरवाही को दर्शाता है।

भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ईडी की कार्रवाई हो रही है। ईडी और आईटी का काम अब कांग्रेस को बदनाम करने का रह गया है। अगर हिम्मत है तो दिल्ली में बने भाजपा कार्यालय का हिसाब लिया जाए। छत्तीसगढ़ के कुशाभाऊ ठाकरे और एकात्म परिसर कार्यालय का भी हिसाब लिया जाए। 

बता दें कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र 2025 की बैठके की जा रही है। आज सत्र का तीसरा दिन था, जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े प्रश्न सम्बंधित मंत्रियों और विभागीय अधिकारियों से पूछे गए। विपक्ष ने विभागीय मंत्री से सवाल किए, लेकिन मंत्री के पास संतोषजनक जवाब नहीं था। इस पर विपक्षी विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Tags:    

Similar News