BREAKING NEWS: चुनाव से पहले ED का बड़ा एक्शन, झारखंड और पश्चिम बंगाल में छापेमारी जारी

Update: 2024-11-12 03:18 GMT

ED Raids in Jharkhand and West Bengal : झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले ED का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर ईडी की टीम तलाशी ले रही है। बताया जा रहा है कि, मामला झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा है।

सूत्रों से जानकारी के अनुसार ED ने बांग्लादेशी नागरिकों की कथित अवैध घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच को लेकर छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि, जांच एजेंसी के झारखंड कार्यालय द्वारा दोनों पड़ोसी राज्यों में कुल 17 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि, ED ने सितंबर में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत झारखंड में कुछ बांग्लादेशी महिलाओं की कथित घुसपैठ और तस्करी के एक मामले की जांच के लिए केस दर्ज किया था, जिससे कथित तौर पर काले धन की सप्लाई हुई।




Tags:    

Similar News