Bilaspur News: लापरवाही पर एसडीएम का बड़ा एक्‍शन, चुनाव ड्यूटी से नदारद रहने वाला पटवारी सस्पेंड

Update: 2025-02-16 11:11 GMT

छत्तीसगढ़। बिलासपुर नगर निगम चुनाव की मतगणना के दौरान बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले पटवारी को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। सरकंडा क्षेत्र के पटवारी पराग महिलाने को 15 फरवरी को सुबह 8 बजे सहायक रिटर्निंग अधिकारी पीयूष तिवारी के कक्ष में उपस्थित होना था, लेकिन वह तय समय पर नहीं पहुंचे।

पटवारी ने बताया कि उनके चाचा की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके कारण वे उन्हें रायपुर के अस्पताल लेकर गए। हालांकि, उन्होंने अपने बचाव में मेडिकल बिल और फोटो भी पेश किए, लेकिन एसडीएम ने उनका बहाना स्वीकार नहीं किया।

एसडीएम ने कहा कि पटवारी की अनुपस्थिति से निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ और इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन मानते हुए उन्हें निलंबित किया गया। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि यह छत्तीसगढ़ शासकीय सेवा नियम 1966 के तहत दंडनीय अपराध है।

एसडीएम ने कहा कि चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बिना सूचना के अनुपस्थित रहना उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना और घोर लापरवाही है। निलंबन के बाद अब पटवारी का कार्यभार भरारी के पटवारी विकास कुमार जायसवाल को सौंप दिया गया है।

यहाँ देखिये आदेश 

 

Tags:    

Similar News