चमकी बुखार से अब तक हुई मौतों को लेकर बीजेपी बिहार में नहीं करेगी यह काम
पटना। बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। अब तक 69 बच्चों की मौत हो गई है। इस बीच भाजपा ने अगले 15 दिन तक प्रदेश में किसी भी कार्यक्रम में फूल माला और स्वागत समारोह का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है।
बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बताया कि प्रदेश में बीजेपी अगले 15 दिन तक होने वाले किसी भी कार्यक्रम में फूल माला और स्वागत समारोह का आयोजन नहीं करेगी। मुजफ्फरपुर घटना के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। यह बात केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने चमकी बुखार से प्रभावित बच्चों को देखने के लिए मुजफ्फरपुर के अस्पताल जाते समय कही।