किशनगंज। किशनगंज जिले को बाढ़ की त्रासदी से निजात दिलाने के लिए महानंदा बेसिन को मंजूरी मिली ।यहां रतुआ नदी के किनारे तटबंध का निर्माण कार्य जारी है ।यह बात यहां पौआखाली के मैला मैदान में रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही।उन्होंने एनडीए के प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ को जिताने की अपील की।उन्होंने कहा कि न्याय के साथ सबका विकास करना ही हमारी एनडीए सरकार का एक मात्र लक्ष्य है और इस लक्ष्य में बिहार के सभी नागरिक बराबरी के भागीदार हैं । कोई पक्षपात नहीं ,न कोई जातिवाद या समुदायवाद का एजेंडा है ।इसीलिए विकास के इस महाकुंभ में बिहार का अवाम ही हमारी ताकत है, आशा है कि हमारी आशा और अपेक्षाओं को मजबूती देने में आप सभी के सहयोग में कोई कोर -कसर नही होगी ।
विधायक मास्टर मुजाहिदआलम ने कहा कि हमारे एनडीए के प्रत्याशी अशरफ साहब एक बार 2009 में भी एनडीए के प्रत्याशी रहकर दूसरे स्थान पर थे । मगर 2014 के चुनाव में आरजेडी के तत्कालीन विधायक ने जदयू का दामन थामा और एनडीए का प्रत्याशी बने लेकिन भगोड़ा साबित हुए। फिर भी हमारे आज के प्रत्याशी सैयद महमूद साहब पार्टी के एक समर्पित सिपाही की भूमिका में खरे उतरे ।इसीलिए मेरा निवेदन होगा कि खरे सिक्के और खोटे सिक्के में आप फर्क करना जरूर समझें जिसमें यहां की गंगा -जमुनी तहजीब भविष्य में बची रहे। मौके पर जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अशोक चौधरी ,बिहार विधानसभा के सचेतक सह विधायक ठाकुरगंज के नौसाद आलम एवं भाजपा के पूर्व विधायक सिकन्दर सिंह इत्यादि ने भी सभा को संबोधित किया।