पटना। केंद्रीय उपभोक्ता मामले व सार्वजनिक वितरण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान को शुक्रवार को बिहार से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया। किसी अन्य उम्मीदवार की अनुपस्थिति में शुक्रवार को अपरान्ह तीन बजे नामांकन पत्रों की वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद पासवान को निर्वाचित घोषित किया गया। बिहार विधानसभा सचिव बटेश्वरनाथ पांडे ने कहा कि कोई औपचारिक चुनाव नहीं होगा।
पासवान ने 20 जून को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था और वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त थे। पासवान ने 2019 में बिहार के हाजीपुर की पारंपरिक सीट से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। उन्होंने 10 संसदीय चुनाव लड़े हैं और हाजीपुर से आठ बार जीते हैं।