शरद यादव का अस्थि कलश पहुंचा पटना, राजद कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

Update: 2023-02-04 07:07 GMT

पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का अस्थि कलश शनिवार को दिल्ली से विमान से पटना पहुंचा। पटना एयरपोर्ट से अस्थि कलश को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय लाया गया, जहां उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पार्टी के अन्य नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, अलख निरंजन सिंह उर्फ बीनू यादव और उदय नारायण चौधरी सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

अस्थि कलश यात्रा का प्रभारी अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक और अलख निरंजन सिंह को बनाया गया है। राजद के एक पदाधिकारी ने बताया कि पटना से अस्थि कलश यात्रा को मधेपुरा के लिए रवाना किया जाएगा। अस्थि कलश यात्रा पटना से महात्मा गांधी सेतु, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिला होते हुए शनिवार शाम दरभंगा पहुंचेगी। पांच फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे गांधी चौक दरभंगा से अस्थि कलश यात्रा शुरू होकर मधुबनी, सुपौल और सहरसा जिला होते हुए शाम तक मधेपुरा पहुंचेगी। मधेपुरा में छह फरवरी को बी.पी. मंडल स्टेडियम में प्रार्थना सभा आयोजित की गई है। इसे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे।

Tags:    

Similar News