सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के खिलाफ सुशांत की बहन की याचिका की खारिज
नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज सुशांत की बहन प्रियंका सिंह द्वारा बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दर्ज की गई याचिका को ख़ारिज कर दिया | इस याचिका में रिया चक्रवर्ती द्वारा उसके खिलाफ सुशांत सिंह को प्रतिबंधित दवाईया देना पर की गई एफआईअर का जिक्र किया गया है |सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश (C.J.I) शरद अरविन्द बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और वी रामसुब्रमण्यन ने ये फैसला सुनाया |
प्रियंका सिंह का कहना है की रिया चक्रवर्ती द्वारा की गई एफआईअर में और उनके मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बयान एक नई कहानी बना रही हैं | हालांकि बॉम्बे हाई कोर्ट का कहना है की प्रियंका सिंह के खिलाफ पहले भी एक मुकदमा दर्ज है और वह इस मामले की जांच में रुकावट नहीं बनना चाहिए | पिछले साल सितम्बर में सुशांत की दोनों बहनो प्रियंका और मीतू के खिलाफ बिना किसी डॉक्टर की सलह के सुशांत दवाईयां देना का मुकदमा दाखिल किया गया था |
इस मामले में दिल्ली के डॉक्टर तरुण कुमार का भी नाम आया था | सुप्रीम कोर्ट ने 19 अगस्त को सीबीआई को आदेश दिया था की वो इस मामले पर बिहार और महाराष्ट्र की सरकारों के मतभेदो पर विराम लगते हुए इस मामले की जांच करें |