तेजस्वी का ट्वीट, भाजपा के आईटी सेल की तरह काम कर रहे सीबीआई, ईडी व आयकर विभाग
पटना। राज्य में विपक्ष के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर विपक्ष के नेताओं को फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए आयकर, ईडी और सीबीआई की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया।
शनिवार को ट्वीट कर तेजस्वी ने बीएसपी प्रमुख मायावती और अपने परिवार के खिलाफ भाजपा छापेमारी कराने की बात कही। इसका स्पष्ट कारण देते हुए उन्होंने लिखा है, "भाजपा जानती है कि इस चुनाव में वे संबंधित राज्यों में 'विपक्षी गठबंधन' से हारने वाले हैं। सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग बीजेपी के सूचना प्रौद्योगिकी सेल की तरह काम कर रहे हैं।"
बेगूसराय से पार्टी उम्मीदवार तनवीर हसन की भारी बहुमत से जीत होने का दावा करते हुए तेजस्वी ने कहा है कि विपक्षी गठबंधन बिहार की 40 सीटों पर भाजपा के खिलाफ लड़ा रहा है। बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन साहब को भारी बहुमत के साथ जिताने का जनता ने मूड बना लिया है।