Bilaspur Minor Rape: दुर्ग के बाद बिलासपुर में नाबालिग का रेप, आरोपी हार्दिक खान 3 दिन तक करता रहा दरिंदगी

Bilaspur Minor Rape
Bilaspur Minor Rape : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में अभी दुर्ग नाबालिग रेप और मर्डर केस के जख्म भरे नहीं थे कि, बिलासपुर से एक और नाबालिग के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है। यहां आरोपी ने तीन दिन तक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी हार्दिक खान ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी थी और उसका मुंह बंद रखने को कहा था। हालांकि पुलिस ने अब आरोपी हार्दिक खान को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, 14 साल की नाबालिग अपनी नानी के घर रह कर पढ़ाई कर रही थी। उसकी नानी रेलवे में काम करती है। वहीं आरोपी हार्दिक खान रेलवे विभाग के एक अधिकारी का गाड़ी चलाता है। इसी के चलते नाबालिग की नानी से हार्दिक की पहचान थी और उसका घर में आना जाना भी लगा रहता था।
इसी के चलते बीते 7 अप्रैल को नाबालिग अपने घर से नानी के घर वापस लौटी थी। इसी समय हार्दिक का भी घर में आना हुआ। घर में नाबालिग अकेली थी। हार्दिक ने मौका पाकर नाबालिग के साथ जबरदस्ती की और उसे किसी के भी सामने अपना मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी।
नाबालिग इस घटना के बाद काफी डर गई थी, जिसके चलते आरोपी हार्दिक खान लगातार तीन दिनों तक नाबालिग के साथ ज्यातती करता रहा। चौथे दिन यानी 10 अप्रैल को जब नाबालिग की माँ अपने मायने आई तो पीड़िता ने आपबीती अपनी माँ को सुनाई। घटना की जानकारी पर नाबालिग की माँ तुरंत पुलिस स्टेशन गई और आरोपी हार्दिक खान के खिलाफ शिकायत कराई।
सिरगिट्टी थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तोरवा बूटापारा में दबिश देकर ड्रावइर हार्दिक खान को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64, 2, 351, 4, 6 और पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।