सैफ अली खान पर हमले का खुलासा: CCTV में कैद हुआ संदिग्ध, तस्वीर आई सामने, देखें
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित घर में चोर ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के कुछ ही घंटों बाद हमलावर की पहली तस्वीर सामने आई है। बुधवार रात हुई इस घटना के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज से आरोपी का चेहरा पहचान लिया है। फुटेज में देखा गया कि आरोपी 16 जनवरी को सुबह 2:33 बजे बिल्डिंग की सीढ़ियों पर मौजूद था। इस हमले और चोरी के मामले में यह फुटेज पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सुराग बन गया है। गुरुवार आधी रात को सैफ के बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से घुसा था।
संदिग्ध का CCTV फुटेज आया सामने
मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध चोरी की नीयत से फायर एग्जिट सीढ़ियों के रास्ते उनके घर में दाखिल हुआ था। संदिग्ध का चेहरा बिल्डिंग के CCTV फुटेज में साफ तौर पर कैद हुआ है। पुलिस ने फुटेज की जांच के बाद संदिग्ध की पहचान कर ली है, जो मौके से फरार हो गया था। बांद्रा पुलिस पिछले कई घंटों से इस फुटेज का गहन विश्लेषण कर रही थी। जांच के तहत पुलिस ने घर में काम कर चुके हर व्यक्ति से पूछताछ की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 10 टीमें तैनात की हैं।
सैफ अली खान की तबीयत में सुधार
चाकू से हुए हमले में घायल सैफ अली खान को तुरंत गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी की, जो सफल रही है। अब सैफ खतरे से बाहर हैं। जानकारी के अनुसार, सैफ ने घर में काम करने वाली मेड को बचाने की कोशिश की, जिसके दौरान उन पर हमला किया गया। उनकी बहादुरी से मेड तो सुरक्षित रही, लेकिन सैफ खुद हादसे का शिकार हो गए।