ब्रेकिंग न्यूज: वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए JPC का गठन, अनुराग ठाकुर और प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज शामिल, 21 सदस्यीय कमेटी की लिस्ट जारी…

Update: 2024-12-18 16:08 GMT

वन नेशन-वन इलेक्शन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 और यूनियन टेरिटरी लॉ (संशोधन) विधेयक, 2024 को जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) के पास भेजा गया है। और अब वन नेशन-वन इलेक्शन बिल के लिए जेपीसी का गठन भी हो गया है।

इस कमेटी में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल होंगे। 

जेपीसी में शामिल लोकसभा के सांसद:

वन नेशन-वन इलेक्शन बिल के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में लोकसभा के 21 सदस्य शामिल हैं। इनमें पी.पी. चौधरी, सी.एम. रमेश, बांसुरी स्वराज, पुरुषोत्तमभाई रुपाला, अनुराग ठाकुर, विष्णु दयाल राम, भतृहरि महताब, संबित पात्रा, अनिल बलूनी, विष्णु दत्त शर्मा, प्रियंका गांधी वाड्रा, मनीष तिवारी, सुखदेव भगत, धर्मेंद्र यादव, कल्याण बनर्जी, टी.एम. सेल्वागणपति, जी.एम. हरीश बालयोगी, सुप्रिया सुले, श्रीकांत एकनाथ शिंदे, चंदन चौहान और बालशौरी वल्लभानेनी के नाम शामिल हैं।



सरकार ने बिल पेश करने के बाद वोटिंग कराई थी, जिसके बाद इसे विस्तृत चर्चा के लिए JPC के पास भेजागया था।


Tags:    

Similar News