SMAT 2024: मुंबई ने बड़ौदा के खिलाफ सेमीफाइनल में गेंदबाजी का लिया फैसला, रोमांचक मुकाबले की उम्मीद
SMAT 2024 Semi-final: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को मुंबई और बड़ौदा के बीच खेला जा रहा है। यह सेमीफाइनल मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किया गया। मुंबई के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके साथ ही बड़ौदा की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी।
बड़ौदा जब बल्लेबाजी करने उतरी तो बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। लेकिन, कुछ देर बाद बारिश रुक गई जिसके बाद मैच फिर से शुरू हुआ।
मुंबई के सामने 159 रनों का लक्ष्य
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) के पहले सेमीफाइनल में बड़ौदा ने मुंबई को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बड़ौदा की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रनों का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही शिवालिक शर्मा ने 24 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए हैं।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बड़ौदा: क्रुणाल पंड्या (कप्तान), ए सेठ, एएम सिंह, भानू पुनिया, अभिमन्यु सिंह, हार्दिक पंड्या, महेश पथिया, एलआई मुरीवाला,शाश्वत रावत, विष्णु सोलंकी,शिवालिक शर्मा।
मुंबई: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व अंकोलकर,अजिंक्य रहाणे, हार्दिक तामोरे, पृथ्वी शॉ, मोहित अवस्थी,शार्दूल ठाकुर, सूर्या, शिवम दुबे, तनुष कोटियान और सूर्यांश।