छतरपुर: टीआई ने घर में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मौके पर पहुंची पुलिस टीम
MP News : मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ टीआई ने अपने निवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। टीआई का शव घर पर मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। फिलहाल, टीआई द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
छतरपुर के सिटी कोतवाली के टीआई अरविंद कुजूर ने गुरुवार को अपने आवास पेप्टेक टाउन में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि टीआई दिनभर थाने नहीं पहुंचे थे और शाम को उनकी आत्महत्या की खबर सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अगम जैन, प्रशासनिक अधिकारी और विधायक ललिता यादव मौके पर पहुंचे। अरविंद कुजूर लंबे समय से छतरपुर में पदस्थ थे और अपने परिवार के साथ पेप्टेक टाउन में रहते थे। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है और घटना के वक्त परिवार घर पर मौजूद था या नहीं, इसकी भी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
खबर अपडेट हो रही......