CG Road Accident: पेंड्रा में कोयले से भरे ट्रक से टकराई बस, तीन की दर्दनाक मौत, 12 गंभीर रूप से घायल
Road Accident
CG Road Accident : रायपुर। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में एक भयंकर सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा खैरझिठी वेंकटनगर के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार, रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रही एक बस कोयले से भरे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
यह हादसा बुधवार सुबह खैरझिठी वेंकटनगर के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रही बस अचानक कोयले से भरे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों (CG Truck-Bus Accident) को निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। स्थानीय प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है।