UP Accident: यूपी में बड़ा हादसा, श्रद्धलुओं भरी बस नाले में गिरी, 3 की मौत, 22 घायल
Bus Fell into Drain in Siddharthnagar : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां श्रद्धालुओं से भरी बस एक नाले में गिर गई। इस हादसे में मौके पर ही तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 22 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि इनमें से दो की स्थिति और भी बिगड़ती जा रही थी जिसकी वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को करीब 53 श्रद्धालुओं से भरी बस बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर से मुंडन कार्यक्रम के बाद सिद्धार्थनगर लौट रही थी। इस दौरान चरिगहवा नाले के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने प्रशासन को जानकारी दी और बचाव कार्य में जुट गए।
कुछ देर बाद पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची और क्रेन मंगवाकर बस को नाले से निकलवाया। इस दौरान साइकिल सवार मंगनीराम (50) और बस के अंदर बैठे 14 साल के अजय शर्मा के साथ ही 65 साल की गम्मा की मौत हो गई। दुर्घटना में 22 लोग घायल हुए है. जिनका उपचार बढ़नी के पीएचसी में चल रहा है।
इससे पहले भी बस ने मारी थी टक्कर
इससे पहले सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में खीरा मंडी के पास एक तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी की मौत हो गई थी।