Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीस में लगाना चाहते है पैसा, जानिए कितने का मिलेगा एक शेयर

Waaree Energies IPO: इस शेयर में पैसा लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं l

Update: 2024-10-16 13:10 GMT

Waaree Energies IPO: इन दिनों शेयर मार्केट में कई कंपनियों के IPO आए हुए हैं l सबसे ज्यादा जिस आईपीओ की चर्चा बाजार मे थी वो है Hyundai Motor और Swiggy की l लेकिन अगर आप इनमें पैसा लगाने से चूक गए हों तो आपके पास एक बहुत अच्छा शेयर है जिसमें पैसा लेकर लगाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं l आपको बता दें कि इस शेयर का प्राइस बैंड भी तय हो चुका है l यह वारी एनर्जीस सोलर पैनल बनाने वाली एक कंपनी है l 

क्या है वारी एनर्जीस शेयर की कीमत 

वारी एनर्जी का आईपीओ 4321 करोड़ रुपये का होने वाला है l बुधवार को कंपनी की तरफ़ से इसके एक एक शेयर की कीमत भी तय कर दी गई है l कंपनी की तरफ़ से जो जानकारी अब तक मिली है उसके मुताबिक इस आईपीओ के एक शेयर की कीमत 1427 से 1503 रुपये शेयर के बीच होगा l वहीं अगर स्टॉक मार्केट में इस शेयर की कीमत इससे ज्यादा तय हो जाती है तो इनवेस्टर को काफी फायदा हो जाएगा l लेकिन अगर तय कीमत से कम पर लिस्ट हुआ तो उसका मतलब है इनवेस्टर को इससे नुकसान हुआ है l 

Tags:    

Similar News