राज्यसभा के लिए वोटिंग हुई पूरी, विधायक कुणाल ने पीपीई किट पहनकर डाला अंतिम वोट

भोपाल प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए मतदान पूरा हो गया।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहला मत दिया। इसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने वोट डाला। अंतिम वोट कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने डाला। कोरोना संक्रमण के चलते कुणाल चौधरी ने पीपीई किट पहनकर मतदान किया।  उनका वोट अलग से लिफाफे में रखा गया है। शाम पांच बजे से वोटिंग शुरू होगी। छह बजे तक मतगणना पूरी होने के बाद रिजल्ट घोषित होंगे।

चुनाव आयोग द्वारा विशेष इंतजाम किये जाने के बाद कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी पीपीई किट पहनकर वोट डालने पहुंचे है।अस्पताल से सीधे एंबुलेंस द्वारा विधायक कुणाल विधानसभा पहुंचे। इस दौरान विधायक को विशेष निगरानी में रखा गया। उनके मतपत्र को अलग से लिफाफे में रखा गया है।  जिसे सबसे अंत में गिनती में शामिल किया जायेगा।




Update: 2020-06-19 09:07 GMT

Linked news