राममंदिर निर्माण का ये क्षण बेहद आनंददायक : डॉ मोहन भागवत

अयोध्या। राममंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद आरएसएस के सरसंघसंचालक मोहन भगवत ने संबोधित किया। डॉ मोहन भगवत ने कहा की राममंदिर निर्माण का ये क्षण बेहद आनंददायक है।उस समय के हमारे सरसंघचालक आदरणीय बालासाहेब देवरस जी ने एक संकल्प लिया था। उन्होंने कहा यह की 20-30 साल और लगना पड़ेगा और आज हमें उतने समय बाद बहुत ख़ुशी का अनुभव हो रहा है।  

इस पुण्य कार्य के लिए बहुत लोगों ने बलिदान दिया है,जो सूक्ष्म रूप से उपस्थित हैं। कुछ ऐसे हैं, जो यहां आ नहीं सकते। आडवाणीजी अपने घर पर बैठे यह कार्यक्रम देख रहे होंगे। सबसे बड़ा आनंद है भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिस विश्वास और आत्मभाव की जरूरत थी, वह अधिष्ठान पूर्ण हो रहा है।

इस कार्यक्रम में भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए बनाये गए मंच पर कोरोना दिशा-निर्देशों का ध्यान रखते हुए बनाया गया है।  मंच पर सिर्फ पांच लोग  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मौजूद है।  



Update: 2020-08-05 08:07 GMT

Linked news