ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री तोमर

ग्वालियर। भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल होने के लिए नेताओं का ग्वालियर आगमन शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया विशेष विमान से महाराजपुरा विमानतल पर पहुंचे। दोनों नेता एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कार्यक्रम में शमिल होने के लिए भोपाल से रवाना हो गए हैं। जोकि कुछ ही समय में ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।

इसके बाद सभी नेता विमानतल से सीधे फूल बाग़ मैदान पहुंचेंगे। जहाँ से भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू होगा। बताया जा रहा है की तीन दिवसीय सदस्यता अभियान में ग्वालियर -चंबल संभाग से करीब 10 हजार कार्यकर्ता सदस्यता लेंगे।    

Update: 2020-08-22 10:03 GMT

Linked news