बेटियां जीवन भर याद रखेंगी कि, उनके विवाह में राष्ट्रपति आई थीं : पंडित धीरेन्द्र शास्त्री

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि, जिस दिन हमारी बहन का विवाह हुआ और हमें पैसों की तंगी हुई उसी दिन हमने तय कर लिया था कि, जब हम समर्थ होंगे तो कोशिश करेंगे कि, किसी और बहन को परेशान न होना पड़े। हमारी दृष्टि में न कोई छोटा है और न ही कोई बड़ा है। इसी सिद्धांत को मानते हुए हम बीते 6 साल से यह कार्यक्रम कर रहे हैं। ये बेटियां जीवन भर याद रखेंगी कि, उनके विवाह में राष्ट्रपति आई थीं। भगवान बालाजी इन बेटियों के पिता हैं। हमारा निवेदन है कि, बेटियों को कम न समझा जाये। पूरी दुनिया में भारत एक ऐसा देश है जहां बेटियों को पूजा जाता है। जिनका बड़ा दिल होता है बेटियां उनके घर में पैदा होती हैं। बेटी पैदा होने पर निराश होने की कोई बात नहीं है। यहां से प्रत्येक व्यक्ति को यह संकल्प लेना चाहिए कि, मंदिर की दानपेटियों में आने वाली राशि का उपयोग जनकल्याण में किया जाना चाहिए।

Update: 2025-02-26 07:30 GMT

Linked news