CG NEWS: भिलाई नगर निगम के वार्ड 35 का उपचुनाव स्थगित, हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग को दिया निर्देश

Update: 2025-02-01 04:36 GMT

Chhattisgarh Election Commission

Bhilai Ward 35 by-election Postponed : छत्तीसगढ़। दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम के वार्ड-35 में उप चुनाव पर अब बड़ा संकट आ गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने हाईकोर्ट के स्टे आदेश के बाद इस चुनाव पर रोक लगा दी है। इस मामले को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। कांग्रेस का दावा है कि अब यह उप चुनाव रद्द कर दिया गया है, जबकि भाजपा के नेता और उनके समर्थक इसे जीत के रूप में देख रहे हैं। भाजपा का कहना है कि उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर से जीत का सर्टिफिकेट मिल चुका है और वे निर्विरोध जीत चुके हैं।

यह उप चुनाव दरअसल भिलाई नगर निगम के वार्ड-35 के पूर्व पार्षद मो. सलमान द्वारा गलत ओबीसी सर्टिफिकेट (OBC Certificate) से चुनाव लड़ने के कारण हुआ था। दुर्ग संभागायुक्त ने उनका निर्वाचन शून्य कर दिया था, जिसके बाद भिलाई निगम के वार्ड-35 में उप चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी। भाजपा ने इस उप चुनाव में चंदन यादव (Chandan Yadav) को अपना उम्मीदवार घोषित किया था, जबकि कांग्रेस ने मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) को मैदान में उतारा था।

मनोज सिन्हा ने नामांकन वापसी के आखिरी दिन 31 दिसंबर को अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे चंदन यादव को निर्विरोध घोषित कर दिया गया। इसके बाद उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर संजय अग्रवाल (Sanjay Agrawal) ने जीत का सर्टिफिकेट भी प्रदान कर दिया था। भाजपा के समर्थक इस जीत का जश्न मना रहे थे, लेकिन इसके कुछ ही समय बाद राज्य निर्वाचन आयोग का एक आदेश वायरल हुआ, जिसमें बताया गया कि पूर्व पार्षद मो. सलमान ने हाईकोर्ट से अपने पार्षद पद के निर्वाचन को शून्य करने के खिलाफ स्टे लिया है।

हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने दुर्ग कलेक्टर को वार्ड-35 का उप चुनाव स्थगित करने का आदेश दिया। इसके बाद चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि इस मामले पर दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी (Richa Prakash Chaudhary), अपर कलेक्टर अरविंद एक्का (Arvind Ekka) और भिलाई के आरओ संजय अग्रवाल का कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया है।

इस बीच वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन (Rikesh Sen) ने कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज सिन्हा को भाजपा में शामिल करवा लिया। उन्होंने कहा कि मनोज सिन्हा ने अपना नामांकन वापस ले लिया था, जिससे भाजपा के उम्मीदवार की निर्विरोध जीत हुई।  बता दें कि इसी वार्ड से बीजेपी प्रत्‍याशी के सामने मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्‍याशी मनोज सिन्‍हा ने बीते दिन शुक्रवार को पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। इसके बाद सियासी उथलपुथल शुरू हो गई थी।

 



 


Tags:    

Similar News