रायपुर उपचुनाव रिजल्ट: मतगणना का पांचवा राउंड खत्म, 8 हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी के सुनील कुमार सोनी आगे
Raipur by-election Result 2024 : छत्तीसगढ़। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर वोटों की जारी है। पांचवा राउंड की वोट काउंटिंग ख़त्म हो गई है। ECI के आंकड़ों के अनुसार, चौथे राउंड की काउंटिंग ख़त्म होने तक बीजेपी के सुनील कुमार सोनी 8 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर कुल 19 राउंड में वोट काउंटिंग होगी। यहां पांच राउंड की वोटों की गिनती पूरी की जा चुकी है। पांचवे राउंड की वोट काउंटिंग तक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी को 18578 मिले जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा के खाते में 10213 वोट पड़े हैं। बीजेपी ने 8365 वोट से बढ़त बनाई हुई है।
वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। पोस्टल बैलेट की गणना के बाद 8.30 बजे से EVM मशीनों के मतों की गणना हुई। मतगणना परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी। प्रत्येक स्तर में सुरक्षाकर्मियों की ओर से प्रत्येक व्यक्ति की गहन जांच की जाएगी। हर व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों को अपना पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।
परिवर्तन के लिए वोट दिया
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा ने कहा, जिस दिन से कांग्रेस ने मुझे टिकट दिया उस दिन से मैं एक ही बात कह रहा हूं - ये चुनाव देश के प्रधानमंत्री या राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बल्कि रायपुर दक्षिण के विधायक को तय करेंगे। ये चुनाव सक्रिय बनाम निष्क्रिय का...रायपुर दक्षिण में लोग अभी भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं...मुझे विश्वास है कि लोगों ने इस बार परिवर्तन के लिए वोट दिया है।