कोयला घोटाला मामला: सौम्या चौरसिया को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश, 10 दिन की EOW को मिली थी रिमांड

Update: 2024-11-18 04:04 GMT

Saumya Chaurasia

Chhattisgarh Coal Scam Case : रायपुर।  छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व आईएएस सौम्या चौरसिया की रिमांड आज ख़त्म हो रही है। EOW आज सोमवार 18 नवंबर को सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश करेगी। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सौम्या को EOW ने गिरफ्तार किया था। 

बता दें कि, पिछले 21 महीने से कोयला घोटाला मामले को लेकर जेल में बंद पूर्व अधिकारी सौम्या चौरसिया को EOW-ACB ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में 8 नवम्बर को गिरफ्तार किया था। एसीबी ने सौम्या को विशेष न्यायालय में पेश किया, जहां से सौम्या को 10 दिन की रिमांड पर ब्यूरो को सौंप दिया गया था, जो आज ख़त्म हो रही है।

 9.22 करोड़ रुपये की खरीदी प्रॉपर्टी 

दरअसल, सौम्या चौरसिया को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सौम्या के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें यह बताया गया है किसौम्या चौरसिया ने अपने परिवार के सदस्यों और परिचितों के नाम पर 29 अचल संपत्तियां खरीदी हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 9.22 करोड़ रुपये है, जबकि सौम्य की सैलरी के लगभग 85.50 लाख रुपये है।

EOW कोर्ट में पेश करेंगी सबूत 

कोर्ट में पेशी के दौरान, EOW कोर्ट के सामने सौम्या के खिलाफ सबूत पेश करेगी। प्रस्तुत सबूतों और आरोपों पर कोर्ट में आज सुनवाई की जाएगी। माना जा रहा है बताया जा रहा है कि, EOW द्वारा सौम्या की रिमांड बढ़ाने की अपील की जाएगी, लेकिन कोर्ट सबूतों के आधार पर आरोपी सौम्या की रिमांड ग्रांट करेगी। इस मामले में अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जिनमें पूर्व IAS अधिकारी रानू साहू और समीर विश्नोई हैं। सभी आरोपियों को कथित कोयला लेवी घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामलों में गिरफ्तार किया गया है।


Tags:    

Similar News