छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र: सदन में गूंजा अस्पतालों में इलाज नहीं का मुद्दा, स्वास्थ्य मंत्री बोले- अभी कांग्रेस के समय की देनदारी चुका रहे
Chhattisgarh Legislative Assembly Winter Session: रायपुर। छत्तीसगढ़ में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही जारी है। इस दौरान कांग्रेस के नेता भूपेश बघेल ने अस्पतालों में लंबित होने से इलाज नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया तो स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, अभी हम आपकी सरकार के समय की देनदारियां चुका रहे हैं। जल्दी ही सभी भुगतान को कर दिया जाएगा।
भूपेश बघेल के अलावा कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने भी ध्यानाकर्षण में आयुष्मान योजना में इलाज और अस्पतालों को भुगतान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, भुगतान लंबित होने की वजह से मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है।
इस पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बताया कि 838 करोड़ का भुगतान लंबित है। टीपीए के जरिए क्लेम का भुगतान किया जाता है। भ्रष्टाचार रोकने हमने 75 अस्पताल की जांच की, वहीं 11 अस्पतालों पर 151 लाख का फाइन किया।अस्पतालों को भुगतान किया जा रहा है। 300 करोड़ राशि का प्रावधान अभी किया गया है।
कब तक होगा भुगतान
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि 1400 करोड़ का भुगतान रुका है। छोटे-छोटे अस्पताल बंद हो गए हैं, इलाज नहीं हो रहा है। कब तक भुगतान होगा? इस पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि आपकी सरकार के समय की देनदारी है, उसे हम दे रहे हैं। जल्दी ही सभी भुगतान को कर दिया जाएगा।
माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की धोखाधड़ी पर स्थगन प्रस्ताव
विपक्ष ने माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की धोखाधड़ी पर स्थगन प्रस्ताव लाते हुए चर्चा कराए जाने की मांग की। हालाँकि , आसंदी ने विपक्ष के स्थगन को अस्वीकृत कर दिया। विपक्ष ने कहना है कि महिला समूहों से ठगी की जा रही है। लोन वसूली के नाम पर महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। नक्सल क्षेत्रों में भी ग्रामीणों से ठगी हो रही है। सरकार मामले में जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रही है।