Raipur News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने की एक साथ काउंटिंग कराने की मांग, बीजेपी कर सकती है चुनाव प्रभावित

Update: 2025-01-21 07:53 GMT
Congress Demands Simultaneous Vote Counting

Congress Demands Simultaneous Vote Counting 

  • whatsapp icon

Congress Demands Simultaneous Vote Counting : रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव की मतगणना एक साथ कराए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने चुनाव आयोग को पात्र लिखा है। दीपक बैज ने बीजेपी सरकार पर चुनाव परिणामों को प्रभावित करने की भी आशंका जताई है। यह जानकारी दीपक बैज ने मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है। 

निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह आश्वस्त

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह आश्वस्त है। चार चरणों में चुनाव संपन्न हो रहे हैं, जिसमें 15 फरवरी को नगरीय निकाय और तीन अलग-अलग दिनों में पंचायत के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

एक दिन आचार संहिता लगाई जा रही है और नामांकन की प्रक्रिया भी एक ही तारीख को हो रही है, लेकिन परिणाम चार चरणों में घोषित कर बीजेपी चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। कांग्रेस ने इस संदर्भ में निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर 24 फरवरी को सभी परिणाम एक साथ घोषित करने की मांग की है।

B.ed सहायक शिक्षकों को लेकर क्या बोले दीपक बैज

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर छल किया गया है। B.ed सहायक शिक्षकों की पहले नौकरी छीनी और फिर बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया गया। पूरे प्रदेश में OBC वर्ग को चुनाव लड़ने से वंचित किया। 500 रुपए का सिलेंडर देने का वादा करने वाली भाजपा ने आज तक 500 रुपए में सिलेंडर नहीं दिया और जमीन रजिस्ट्री में 30% गाइडलाइन छूट को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है।

अब बीजेपी सरकार 5 डिसमिल से कम जमीन की रजिस्ट्री बंद करने जा रही है। सरकार ने आते ही बिजली बिल महंगे कर दिए। अब तक सीमेंट की कीमतें पांच बार बढ़ चुकी है। कांग्रेस के कार्यकाल में दी जाने वाली बेरोजगारी भत्ता, कोदो-कुटकी खरीदी को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है।

बस्तर में कांग्रेस की बड़ी बैठक

बस्तर में 22 जनवरी को कांग्रेस की बड़ी बैठक होने जा रही है। इस दौरान नगरीय निकाय और पंचायता चुनाव को लेकर बड़ी संभाग स्तरीय बैठक होगी। जिसमें बैठक में बस्तर संभाग के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बड़े फैसले लिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News