CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज, जानिए क्या खास होगा इस सत्र में

Update: 2025-02-24 03:15 GMT

Chhattisgarh Budget session

Chhattisgarh Budget session 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज यानी 24 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 21 मार्च तक चलेगा। इस सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी, जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी। अभिभाषण के पश्चात, सभी विधानसभा सदस्य नए निर्माणाधीन विधानसभा परिसर का निरीक्षण करेंगे, जो राज्य की समृद्धि के प्रतीक के रूप में उभरने जा रहा है।

इस सत्र के दौरान 17 बैठकें होंगी और इसमें कुल 2367 प्रश्न पूछे गए हैं। इनमें से 1230 तारांकित और 1147 अतारांकित प्रश्न हैं, जो विधानसभा सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर पूछे गए हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी आगामी 3 मार्च को राज्य का बजट प्रस्तुत करेंगे।

डिजिटल विधानसभा का सपना साकार होगा

हाल ही में, डॉ. रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ विधानसभा को पूरी तरह से डिजिटल बनाने की योजना है। इसके तहत सभी विधानसभा सदस्यों को भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे अपने कामकाजी कौशल में वृद्धि कर सकें।

इसके बाद, जरूरत के हिसाब से विधायकों की टीम को लंदन और सिंगापुर में भी प्रशिक्षण देने पर विचार किया जा रहा है। यह बजट सत्र छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होने जा रहा है, जहां वित्तीय और प्रशासनिक मामलों पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी। 

Tags:    

Similar News