Ambedkar Jayanti: कांग्रेस ने हमेशा डॉ. भीमराव अंबेडकर का किया अपमान, इसके लिए माफ़ी मांगे - महू में बोले सीएम यादव

CM Mohan Yadav in Mhow Ambedkar Jayanti Program : महू। कांग्रेस ने बाबासाहब के योगदान को नकारा है। उन्हें लोकसभा चुनाव नहीं जीतने दिया। कांग्रेस इसके लिए माफ़ी मांगे। यह बात मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने डॉ. अंबेडकर की 134वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मैं बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान को नमन करता हूं
अंबेडकर जयंती के अवसर पर सीएम मोहन यादव ने कहा, अपने जीवनकाल में डॉ. अंबेडकर को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन कठिनाइयों को पार करने के बाद बड़ी ऊंचाइयों पर पहुंचने के बावजूद उन्होंने दूसरों के संघर्षों को कभी नहीं भुलाया। कई लोगों के विपरीत, डॉ. अंबेडकर ने अपने भाइयों और बहनों के अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रखी और इसके लिए मैं उनके योगदान को नमन करता हूं।
मुख्यमंत्री यादव ने आगे कहा कि, बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जी के जन्मस्थान से दिल्ली आने-जाने के लिए ट्रेन की शुरुआत की है। हमारी सरकार ने भी अंबेडकर जी के सिद्धांत अपनाते हुए सर्वहारा वर्ग के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने सर्वहारा वर्ग की समानता के लिए आरक्षण लागू कराया। उन्होंने संविधान में वो सभी जरूरी प्रावधान जोड़ने का काम किया, जो देश के भविष्य के लिए समस्या बन सकते हैं।
सीएम डॉ मोहन ने कहा- हमने तो 5 उनके तीर्थ स्थल बनाए और संविधान का अपमान बीजेपी ने नहीं कांग्रेस ने किया है। डॉ अंबेडकर के साथ भी कांग्रेस ने कभी व्यवहार अच्छा नहीं रखा। कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने हमेशा अंबेडकर जी को लोकसभा में आने से रोका। कांग्रेस के इतने पाप गिनो तो कम पड़ जाए। कांग्रेस अंबेडकर से हमेशा शत्रुता का भाव लेती आई है।