Ujjain News: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे उज्जैन, महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल

Update: 2025-03-11 03:38 GMT
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे उज्जैन, महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल
  • whatsapp icon

Deputy CM Keshav Prasad Maurya in Mahakal Bhasma Aarti : उज्जैन। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार 11 मार्च को श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकालेश्वर की भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद को भगवान महाकाल की प्रति और प्रसाद भेंट किया गया।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, भगवान महाकाल के दरबार में आने का मौका मिलना ही जीवन में सौभाग्य की बात होती है। भगवान महाकाल के दरबार में आकर और भस्म आरती में शामिल होकर मुझे प्रसन्नता मिली है। यहां आकर ऐसा लगा कि सभी लोग भगवान की आस्था में लीन हैं और उन्हें महाकाल से आशीर्वाद मिल रहा है।

उन्होंने आगे कहा, मुझे भी यहां आकर काफी अच्छा लगा है। मैं उनसे यही प्रार्थना करता हूं कि भगवान सभी लोगों का कल्याण करें। मेरी यही कामना है कि देश और दुनिया में सुख-समृद्धि बनी रहे और बाबा मुझे बार-बार अपने धाम बुलाते रहें, यही मेरी मंगलकामना है। 

बाबा महाकाल भस्म आरती के दौरान पूजन सामग्री से शृंगारित हुए इस दौरान उन्हें अलौकिक स्वरूप में शृंगारित किया गया। बाबा महाकाल को वैष्णव तिलक के साथ ही फूलों और रुद्राक्ष की माला अर्पित की गई। इस शृंगार के बाद फिर उन्होंने भस्म रमाई।

बता दें कि, महाकालेश्वर मंदिर मे होली पर्व को लेकर विशेष तैयारी जारी है। इस वर्ष भस्म आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश को जहां सीमित कर दिया गया है वही यह गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है कि होली पर सुबह होने वाली भस्म आरती के दौरान गुलाल का उपयोग कम से कम हो और यह गुलाल भी प्राकृतिक उत्पादों से तैयार किया गया हो।



Tags:    

Similar News