नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कि सुरक्षा को बढ़ाया गया है। बंगाल दौरे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद ये निर्णय लिया गया है। इस हमले में भाजपा अध्यक्ष और महासचिव की गाड़ियों पर पथराव किया गया था। इस हमले में कैलाश विजयवर्गीय की गाडी के शीशे टूट गए थे एवं उन्हें चोट आई थी।
बताे दें की जेपी नड्डा के बंगाल दौरे के समय डायमंड हार्बर जाते समय उनके काफिले पर टीएमसी एक कथित कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। जिसमें कैलाश की कर क्षतिग्रस्त होने से वह चोटिल हो गए थे। उनके हाथ में लिगामेंट फ्रेक्चर हो गया था। इस के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाकर जेड प्लस कर दी गई है। अब उन्हें बुलेटप्रूफ गाड़ी दी जाएगी। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कैलाश को राज्य की कमान सौंपी गई है।वह यहां पार्टी की पार्टी की स्थिति को मजबूत करने का निरंतर प्रयास कर रहे है।