संसद में हुई कोरोना की एंट्री, लोकसभा के ये... सांसद हुए संक्रमित
बसपा सांसद कुंवर दानिश अली कोरोना से संक्रमित;
नईदिल्ली। लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने स्वयं इस बात की जानकारी देते हुए हाल के दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की सलाह दी है।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि कोरोना से बचाव के लिए पूरा टीकाकरण कराने के बावजूद आज उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट सकारात्मक आई है। अली ने कहा कि वे सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए थे, इस दौरान उनके संपर्क में जो लोग भी आएं हों वह अपनी जांच करा लें।