कांग्रेस ने यूपी में गठबंधन के लिए छोड़ी 7 सीटें

Update: 2019-03-17 13:13 GMT

नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा है कि कांग्रेस ने सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन के लिए 7 सीटें छोड़ दी गई है। कांग्रेस मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद, अखिलेश यादव की सीट, मायावती की सीट (अगर चुनाव लड़ती हैं तो), अजित सिंह और जयंत चौधरी की सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारेगी। उन्होंने कहा कि कृष्णा पटेल की अपना दल को गोंडा और पीलीभीत की सीट दी जाएगी।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है, एक के बाद एक पार्टियां उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने में लगी है। यूपी फतह करने का सपना लिए राजनीतिक पार्टियों ने एक से एक दिग्गजों को मैदान में उतारना प्रारंभ कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने अब तक यूपी के लिए 27 उम्मीदवारों का एलान कर चुके हैं। कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी लगातार पार्टी को मजबूती देने में लगी हुई हैं। 

Similar News