देश में संक्रमितों की संख्या में उतर-चढ़ाव जारी, केरल में स्थिति अब भी चिंताजनक

Update: 2021-11-12 06:15 GMT

 नईदिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है। शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 12 हजार, 516 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 501 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 13 हजार, 155 दर्ज की गई।

कोरोना के मामलों में पूरे देश में केरल सबसे अधिक चिंता का कारण बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में वहां सात हजार, 224 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस राज्य में कोरोना से 47 मौत हुई है। इसके साथ 372 कोरोना से हुई मौत की पुष्टि की गई है। इन मौतों को भी मौजूदा रोजाना हुई मौत के आंकड़े में जोड़ा गया है। इस यह आंकड़ा 501 दर्ज किया गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 1.07 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 39 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से भी नीचे है, जो राहत की बात है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 44 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख, 37 हजार, 416 है।कोरोना से देश में अबतक तीन करोड़, 38 लाख, 14 हजार, 80 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 98.26 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 62 करोड़, 10 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 110 करोड़, 79 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Tags:    

Similar News