देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 15 लाख के पार

अबतक 9 लाख 88 हजार से ज्यादा मरीज हो चुके हैं स्वस्थ;

Update: 2020-07-29 07:52 GMT
रिकवरी रेट बढ़ कर हुआ 64.24 प्रतिशत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 47 हजार 704 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 15,31,000 हो गयी है। वही कोरोना से पिछले 24 घंटों में 768 लोगों की मौत हो गई। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 34,193 तक पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 5,09,447 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 35,286 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना से 9,88,030 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ देश का रिकवरी रेट बढ़कर 64.24 प्रतिशत हो गया है। 

Tags:    

Similar News