भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या पहुंची 35 लाख के पार

स्वस्थ मरीजों का प्रतिशत बढ़कर हुआ 76.60

Update: 2020-08-30 08:39 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 78 हजार 761 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 35,42,734 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 948 लोगों की मौत हो गई। साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 63,498 तक पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों में आए 78,761 नए मामले, 948 लोगों की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबहजारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 7,65,302 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अबतक 27,13,934 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 76.60 प्रतिशत हो गया है।

Tags:    

Similar News