राज्यों को निर्देश प्रवासी श्रमिकों के लिए ज्यादा ट्रेनों की दें इजाजत : गृहमंत्रालय
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके मद्देनजर गृह मंत्रालय ने राज्यों से प्रवासी श्रमिकों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिए ज्यादा ट्रेनों के संचालन की इजाजत देने को कहा है।
गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि श्रमिकों के लिए चलाई जा रही ट्रेनों या बसों के बारे में अधिक स्पष्टता की जरूरत है। कुछ अफवाहों की वजह से प्रवासी श्रमिकों के लिए परेशानी उत्पन्न हो रही है।