भारत ने ड्रोन के आयात पर लगाया प्रतिबंध, इन खास उद्देश्य के लिए होगी छूट

Update: 2022-02-10 07:00 GMT

नईदिल्ली। केन्द्र सरकार ने कुछ अपवादों के साथ ड्रोन के आयात पर पाबंदी लगा दी है। सरकार ने साफ किया है कि अनुसंधान एवं विकास, रक्षा तथा सुरक्षा के मकसद से ड्रोन के आयात की अनुमति होगी लेकिन इसके लिए भी मंजूरी लेनी होगी।

बुधवार देर रात वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने विदेश में बने ड्रोन के आयात पर रोक लगाने वाली अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि देश में ड्रोन के विनिर्माण को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत यह कदम उठाया गया है। अधिसूचना में बताया गया कि अनुसंधान एवं विकास, रक्षा तथा सुरक्षा के मकसद से ड्रोन के आयात की अनुमति होगी लेकिन इसके लिए भी उपयुक्त मंजूरी की जरूरत होगी।

Tags:    

Similar News