नईदिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2021 का परिणाम घोषित कर दिया। तेलंगाना के मृणाल कुट्टेरी, दिल्ली के तन्मय गुप्ता और महाराष्ट्र की कार्तिका जी नायर ने अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) प्रथम हासिल किया है।तीनों ही छात्रों ने समान रुप से 720 में से 720 अंक अर्थात शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। एनटीए का कहना है कि शीर्ष रैंक साझा करने वाले तीनों छात्रों के लिए काउंसलिंग चरण में टाई-ब्रेकिंग फॉर्मूला लागू किया जाएगा।
12 सितंबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) – 2021 कुवैत और दुबई सहित 202 शहरों में 3858 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। नीट 2021 में पिछले तीन वर्षों में पंजीकृत छात्रों के मुकाबले सबसे अधिक 16,14,777 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इनमें से 15,44,275 छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी। इनमें से 8,70,074 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
पहली बार मलयालम और पंजाबी सहित कुल 13 भाषाओं में परीक्षा ली गई थी। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कुल उपस्थिति 95.63 प्रतिशत रही थी। इसमें 16,12,276 भारतीय नागरिक, 1054 एनआरआई, 564 ओसीआई और 883 विदेशी नागरिक थे।
परीक्षा के लिए पंजीकृत 7,10,979 पुरुष उम्मीदवारों में से 6,81,168 ने परीक्षा दी थी जिनमें से 3,75,260 सफल हुए हैं। 9,03,782 महिला उम्मीदवारों में से 8,63,093 परीक्षा में उपस्थित हुईं और 4,94,806 परीक्षा में सफल हुईं। परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले 16 ट्रांसजेंडर में 14 ने परीक्षा दी और कुल 8 सफल हुए।परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग कर 15 अभ्यर्थियों की पहचान की गई। उनका परिणाम रद्द कर दिया गया है।
नीट-यूजी 2021 में 50 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त करने वाले योग्यता के आधार पर मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने के पात्र होंगे। इस साल कट ऑफ में थोड़ी गिरावट आई है। पिछले साल 147 से 720 अंकों के बीच अंक हासिल करने वालों ने 50वें पर्सेंटाइल में जगह बनाई थी। इस साल स्कोर 138 से 720 के बीच है। ज्यादा से ज्याद 77-857 छात्रों ने 50वीं पर्सेंटाइल में जगह बनाई है। आरक्षित वर्ग से संबंधित लोगों को श्रेणी के आधार पर पास होने के लिए 40 वां पर्सेंटाइल और 45 वां पर्सेंटाइल स्कोर की आवश्यकता होती है।