राज्यसभा के लिए 15 राज्यों की 57 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू, 10 जून को होगा मतदान

Update: 2022-05-24 12:13 GMT

नईदिल्ली।  राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही 15 राज्यों की 57 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई । इन सभी सीटों के लिए 10 सीटों को मतदान होगा और नतीजे भी इसी दिन आएंगे।

केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक 31 मई नामांकन की अंतिम तारीख होगी। नामांकन पत्रों की जांच एक जून को होगी और तीन जून तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 10 जून को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे होगा । उसी दिन सायंकाल 5 बजे से मतगणना शुरू होगी और परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री समेत कई दिग्गज नेताओं का पूरा हो रहा कार्यकाल -  

राज्यसभा से कई दिग्गज नेताओं का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसमें केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, केद्रीय अल्प संख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह समेत कांग्रेस के पी. चिंदबरम, कपिल सिब्बल, जयराम रमेश, अंबिका सोनी, छाया वर्मा, रामविचार नेताम, भाजपा के शिवप्रताप शुक्ल, जफर इस्लाम, विनय सहस्त्रबुद्धे, एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल, शिवसेना के संजय राउत समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। 

उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 11 सीटों पर हो रहा चुनाव - 

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की सर्वाधिक 11 सीटें रिक्त हो रही हैं, जिन पर चुनाव हो रहा है। राज्य से उच्च सदन के लिए चुने गए समाजवादी पार्टी के रेवती रमन सिंह, सुखराम सिंह और विशंभर प्रसाद निषाद का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम, शिवप्रताप शुक्ल, संजय सेठ, सुरेन्द्र सिंह नागर, जय प्रकाश, कांग्रेस के कपिल सिब्बल, बसपा के सतीश मिश्रा और अशोक सिद्धार्थ का कार्यकाल जुलाई-अगस्त में पूरा हो रहा है।

इसके अलावा जिन सदस्यों का कार्यकाल जुलाई-अगस्त में पूरा हो रहा है उसमें आंध्र प्रदेश से प्रभु सुरेश प्रभाकर, टी.जी. वेंकटेश, यलमंचिली सत्यनारायण चौधरी, वेणुंबका विजय साई रेड्डी, तेलंगाना से लक्ष्मीकांत राव, श्रीनिवास धर्मपुरी, छत्तीसगढ़ से छाया वर्मा, रामविचार नेताम, मध्य प्रदेश से विवेक तनखा, मोबशर जावेद अकबर, संपतिया उइके, तमिलनाडु से टीकेएस एलंगोवन, ए नवनीत कृष्णन, आरएस भारती, एसआर बालासुब्रमण्यम, ए विजयकुमार, केआरएन राजेशकुमार, कर्नाटक केसी राममूर्ति, जयराम रमेश, स्व. ऑस्कर फर्नांडीस (13.09.2021 को निधन के बाद से रिक्त), निर्मला सीतारमण, ओडिशा से नेकांति भास्कर राव, प्रसन्ना आचार्य, सस्मित पात्रा, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल, पी चिदंबरम, प्रफुल्ल पटेल, विकास हरिभाऊ महात्मे, संजय राउत, विनय सहस्रबुद्धे; पंजाब से अंबिका सोनी, बलविंदर सिंह, राजस्थान से ओमप्रकाश माथुर, अल्फोंस कन्ननथनम, रामकुमार वर्मा, हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर, उत्तराखंड से प्रदीप टम्टा, बिहार से गोपाल नारायण सिंह, सतीश चंद्र दुबे, मीसा भारती, रामचंद्र प्रसाद सिंह, शरद यादव (04.12.2017 से रिक्त), झारखंड से महेश पोद्दार, मुख्तार अब्बास नकवी, हरियाणा से दुष्यंत गौतम और सुभाष चंद्रा का कार्यकाल पूरा हो रहा है ।

Tags:    

Similar News