GST ने पारदर्शिता, अनुपालन और समग्र कर संग्रह में उल्लेखनीय वृद्धि कीः प्रधानमंत्री

Update: 2021-06-30 13:43 GMT

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर कहा कि यह कर प्रणाली देश के आर्थिक परिदृश्य में एक मील का पत्थर साबित हुई है और इसने पारदर्शिता, अनुपालन और समग्र कर संग्रह में उल्लेखनीय वृद्धि की है।

मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, " जीएसटी भारत के आर्थिक परिदृश्य में एक मील का पत्थर रहा है। इसने आम आदमी पर करों की संख्या, अनुपालन बोझ और समग्र कर बोझ को कम किया है, जबकि पारदर्शिता, अनुपालन और समग्र संग्रह में उल्लेखनीय वृद्धि की है।"

देश में जीएसटी कर प्रणाली एक जुलाई 2017 से लागू हुई थी। यह एक महत्वपूर्ण अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था है जिसे सरकार व कई अर्थशास्त्रियों द्वारा इसे स्वतंत्रता के पश्चात् सबसे बड़ा आर्थिक सुधार बताया है।

Tags:    

Similar News