मुंबई। फिल्म अभिनेता सलमान खान को पनवेल स्थित उनके फार्महाउस में शनिवार को देर रात्रि में सांप ने कांट लिया। इसके बाद सलमान को तत्काल कामोटे स्थित एमजीएम अस्पताल में पहुंचाया गया। बताया गया कि सांप जहरीला न होने की वजह से कोई खतरा नहीं है और सलमान खान के प्रशंसक उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सलमान खान शनिवार को मुंबई से सटे पनवेल में अपने फार्म हाउस पर मित्रों के साथ गए थे। आधी रात को वे फार्म हाउस में ही टहल रहे थे, उसी समय उन्हें सांप ने कांट लिया था। इसके बाद तत्काल उनके मित्रों ने सलमान खान को कामोठे स्थित एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। अस्पताल में इलाज के बाद वे रविवार को मुंबई स्थित अपने आवास पर पहुंच गए हैं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार सांप जहरीला नहीं था, इसी वजह से सलमान खान को किसी तरह का खतरा नहीं है।