उपराष्ट्रपति बोले - अरुण जी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे

जेटली ने जीएसटी लागू कर देश के सामने सहयोगात्मक संघवाद का उदाहरण पेश किया

Update: 2020-08-24 07:17 GMT

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति नायडू ने सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा, सफलतापूर्वक जीएसटी लागू कर देश के सामने उन्होंने सहयोगात्मक संघवाद का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया।

हम आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति नायडू ने दिवंगत नेता के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए ट्वीट किया, आज मेरे प्रिय मित्र अरुण जेटली जी की पहली पुण्य तिथि है। आज भी स्वीकार कर पाना मुश्किल है! मन के इस खालीपन में अब अरुण जी की स्मृतियां ही वास करती हैं। स्मृति शेष। पुण्य स्मृति को मेरा सादर प्रणाम।

उन्होंने कहा, अरुण जी बहुआयामी व्यक्तित्व थे जिन्होंने विद्यार्थी जीवन से ही विभिन्न भूमिकाओं में राष्ट्र की सेवा की। अरुण जी की भाषण कला के हम सभी कायल रहे। उन्हें कानून का गहरा ज्ञान था, संसदीय मर्यादाओं के प्रति आस्था थी जो उन्हें उत्कृष्ट सांसद बनाती थी। वेंकैया ने कहा, उन्होंने सफलतापूर्वक जीएसटी लागू कर देश के सामने सहयोगात्मक संघवाद का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया।

Tags:    

Similar News