Road Accident: घने कोहरे के कारण नोएडा में 2 बसों में टक्‍कर तो गंगानगर में 12 गाड़ियां टकराई, कई लोग घायल

Update: 2025-01-15 05:10 GMT

Road Accident 

Road Accident Due to Dense Fog : दिल्ली। इन दिनों घने कोहरे के कारण आए दिन सड़क हादसे हो। इसी कड़ी में राजस्थान और नोएडा में 14 वाहन आपस में टकरा गए हैं। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने बताया कि, घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी ज़ीरो हो गई है जिसकी वजह से यह हादसे हुए हैं।

नोएडा में घने कोहरे के कारण आज दो बसों में टक्‍कर हो गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर हैं। ये हादस बुड़गवार 15 जनवरी की सुबह हुआ है। आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है।

राजस्‍थान में श्रीगंगानगर के भारतमाला सड़क पर एक दर्जन से अधिक वाहन घने कोहरे के कारण आपस में टकरा गए हैं। यह हादसा अमृतसर जामनगर भारतमाला सड़क पर ठेठार के पास हुआ है। टक्‍कर के बाद दो ट्रकों में भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने की कोशिश की जा रही है। इस हादसे के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

पदमपुर के थानाधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि हादसे में जीप में सवार गुरचरण सिंह, बादल सिंह व स्वर्णजीत कौर की मौत हो गई। दो व्यक्ति हादसे में घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। रोडवेज की बस गंगानगर से बीकानेर के लिए निकली थी जबकि जीप में सवार लोग गंगानगर जा रहे थे। 


Tags:    

Similar News