नई दिल्ली। मार्केट में बुधवार को सोना नए शिखर पर पहुंच गया है। आज यानी 15 अप्रैल 2020 को सोने-चांदी के रेट में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। आज 10 ग्राम सोने का रेट अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। गोल्ड 999 ऑल टाइम रिकॉर्ड बनाते हुए आज 442 रुपये उछाल के साथ 46474 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। सोमवार को यह 46034 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच कर एक नया रिकार्ड बनाया था। आज यह रिकॉर्ड भी टूट गया। पिछले 3 कारोबारी दिनों में तीसरा रिकॉर्ड है।
वहीं चांदी भी 550 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर 43450 रुपये पर पहुंच गई है। बता दें कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली समेत पूरे देश के सर्राफा बाजार बंद हैं।
बता दें एसोसिएशन दिन में दो बार सोने-चांदी का रेट अपडेट करता है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है और लॉकडाउन में भी कुछ फर्मों को कारोबार करने की मंजूरी मिली हुई है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।
वहीं वायदा बाजार में आज सोने के भाव ने एक और नया रिकॉर्ड कायम किया। आज एमसीएक्स पर 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 46700 रुपये को भी पार कर गया। जून के लिए सोना वायदा 1 फीसद की तेजी के साथ नया रिकॉर्ड बनाते हुए ₹46,785 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। इससे पहले सोना 2 फीसद की तेजी के साथ ₹46,255 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ₹46,385 रुपये पर पहुंचा था। मंगलवार को कमोडिडिटी मार्केट बंद था। वहीं चांदी की बात करें तो आज चांदी वायदा भी 1.4% तेज रहा। आज ₹44,350 प्रति किलोग्राम पर चांदी चल रही थी।